गुरुवार, 4 सितंबर 2025

 गणेश उत्सव के अवसर पर नारियल वाली गली व ढाल के राजा सदर बाजार महाआरती करने पहुंचे डॉ० संदीप सरावगी






झाँसी। बाल नवयुवक गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में नारियल वाली गली चौधरयाना में गणेश उत्सव के अवसर पर पिछले 38 से 39 वर्ष से मूर्ति स्थापना की जा रही है। कार्यक्रम में प्रतिवर्ष दसवें दिन विशेष श्रृंगार एवं सजावट की जाती है। आज कार्यक्रम में महाआरती हेतु संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी उपस्थित रहे। जहां पंडित गौरव चतुर्वेदी द्वारा भव्य रूप से आरती कराई गई कार्यक्रम में मंच का संचालन मनीष गुप्ता द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय अग्रवाल, विपिन पटवारी, रोहित अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, अवनीश अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। डोल ग्यारस के अवसर पर अगले कार्यक्रम में डॉ० संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में ढाल के राजा सदर बाजार में विशेष आरती एवं छप्पन भोग व भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें पुरोहित मनोज त्रिपाठी, महेन्द्र अग्रवाल, सदर मण्डल अध्यक्ष धीरज अग्रवाल, विकास लक्षकार अध्यक्ष ढाल के राजा उत्सव समिति, तरुण अग्रवाल, सक्षम साहू ,भरत लक्षकार, यश अग्रवाल, किशन त्रिपाठी, अरुण लक्षकार, जीतेन्द्र लक्षकार, नीशू ठाकुर, अंशुल त्रिपाठी एवं समस्त ढाल के राजा उत्सव समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से राजू सेन, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, आशीष विश्वकर्मा, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राहुल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें