बुंदेलखंड दृष्टिहीन एवं दिव्यांग कल्याण संस्थान का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

झाँसी। बुंदेलखंड दृष्टिहीन एवं दिव्यांग कल्याण संस्थान का प्रतिनिधिमंडल अपनी कुछ समस्याओं को लेकर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचा। जहाँ समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप से प्रतिनिधिमंडल की कई विषयों पर व्यापक रूप से चर्चा हुई प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बुंदेलखंड में दृष्टिहीन एवं दिव्यांग लोगों के लिए धरातल स्तर पर कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में हम लोग अगरबत्तियां बनाकर जीवन यापन का प्रयास कर रहे हैं परंतु 15 वर्षों से दिव्यांगों के रहने की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिस हेतु दिव्यांग कल्याण संस्थान ने कई जगह प्रयास किया लेकिन अभी तक कहीं सफलता हाथ नहीं लगी। डॉ० संदीप ने दिव्यांग कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द आवास हेतु समुचित सहायता का आश्वासन दिया साथ ही इस विषय पर सांसद एवं विधायक गण से चर्चा करने की बात भी रखी। कार्यालय पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा हमारे देश में लाखों दिव्यांगजन हैं, जो अपने साहस, प्रतिभा और परिश्रम से समाज को नई दिशा दे रहे हैं। चाहे खेल का क्षेत्र हो, शिक्षा, विज्ञान या कला—दिव्यांगजन अपने अदम्य साहस और संकल्प से सबके लिए प्रेरणा बनते हैं। सरकार ने भी इनके अधिकारों की रक्षा के लिए अनेक योजनायें चलाई हैं लेकिन केवल सरकारी योजनायें ही पर्याप्त नहीं हैं। समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर इनके प्रति संवेदनशील होना चाहिए, उन्हें अवसर देना चाहिए और इनके आत्मसम्मान को बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर बुंदेलखंड दृष्टिहीन एवं दिव्यांग कल्याण संस्थान से संरक्षक सर्वेश सक्सेना, अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार वर्मा, प्रबंधक प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष पूनम सेन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें