बुधवार, 3 सितंबर 2025

 अखिल भारतीय विराट विमान सम्मेलन का हुआ उद्घाटन, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० संदीप रहे उपस्थित



रिपोर्ट शाहिद खान झांसी 

झाँसी। श्री गहोई वैश्य नवयुवक सेवा मंडल मऊरानीपुर के तत्वाधान में बुंदेलखंड के ऐतिहासिक प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव में आयोजित 42वें अखिल भारतीय विराट विमान सम्मेलन का उद्घाटन 2 सितंबर को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करने मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी, पूर्व मेयर रामतीर्थ सिंघल, प्रदीप कुचया व विशिष्ट अतिथि के रूप में सीताराम बिलगाईयां, अरविंद रावत, राकेश रखोल्या, अजीत गुप्ता उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात गौ सेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष श्याम जी गुप्ता एवं सेवा संस्थान के संस्थापक अशोक कष्ट बार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस आयोजन में दूर दराज के ग्रामीण अंचलों से आए हुए विमानों पर प्राण प्रतिष्ठित देव की प्रतिमाओं के दर्शन एवं विहार की व्यवस्था है। इस आयोजन में मेले के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है 2 सितंबर से प्रारंभ होने वाला यह सम्मेलन 6 सितंबर को समाप्त होगा। प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दूर दराज से आए कलाकारों द्वारा दी जाएगी। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने श्री गहोई वैश्य नवयुवक सेवा मंडल कार्यकारिणी से विशाल मोर, अतुल कनकने, अंशुल कनकने, उत्कर्ष सरावगी(अध्यक्ष), अश्विनी (महामंत्री), अभिषेक (कोषाध्यक्ष), शिवम मोर, नैतिक, साकेत पहारिया सह कोषाध्यक्ष, रामू सुहबे, विजय मोर कनिष्ठ मंत्री का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से अनुज प्रताप सिंह, संदीप नामदेव, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, राजू सेन, शशांक गुप्ता, राहुल रायकवार, महेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें