श्रवण गुप्ता
9838885767
श्री श्याम सहारा परिवार द्वारा रविवार को पांचवा श्री श्याम महोत्सव का आयोजन उत्सव लॉन में बड़े धूमधाम से किया गया महोत्सव की शुरुआत में प्रभु की महा आरती करने के बाद दिल्ली कोलकाता से विशेष भजन गायक संजय मित्तल रितु पांचाल कानपुर से सुनील स्नेही अभिषेक शुक्ला अपने सुंदर-सुंदर भजन गाकर दरबार को भक्ति रस कर दिया। कोलकाता से आए भजन गायक संजय मित्तल ने थारे हाथा है जीवन की मेरी डोर...... भजन गीत गाकर महोत्सव में मौजूद भक्तों की आंखों में आंसू आ गए। वही दिल्ली से पहुंची रितु पांचाल के गीत सारे जग का सेठ सांवरो यह बैठा तनखा बाटें रे.... गीत सुनकर भक्ति महिलाएं झूम उठी। कानपुर के भजन गायक सुनील स्नेही अभिषेक शुक्ला के गीतों के समय फूलों की वर्षा की गई। महोत्सव के दौरान बाबा के दर्शन कर भक्तों ने सुख समृद्धि की कामना की। महोत्सव के दौरान राधा कृष्ण बाल गोपाल शिव पार्वती कृष्ण सुदामा की सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। उत्सव के समापन श्री श्याम सहारा परिवार के द्वारा 101 दीपों की मां आरती से किया गया।
उत्सव के दौरान कार्यक्रम आयोजक पवन गुप्ता पार्षद रजत बाजपेई सपन गुप्ता पवन डालमिया अमर गुप्ता सनी सिंह टिंकू साहू मनोज बाजपेई सरोज गुप्ता रवि गुप्ता विजय अवस्थी मीडिया प्रभारी नितिन सिंह पंकज पांडे के साथ समिति के लोग उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें