शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

 

श्रवण गुप्ता

9838885767





हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राम सेवा समित द्वारा

कानपुर के घंटाघर चौराहे पर 2 जनवरी दिन गुरुवार कोआठवां विशाल भंडारा एवं कम्बल वितरण का आयोजन किया गया राम सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ विशाल भंडारा व कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल बांटे गए। वही सुबह से शाम तक भंडारा चला। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश अवस्थी विधायक अमिताभ बाजपेई कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरद बाजपेई मंत्री शिवराज साहू मुकुंद मिश्रा सुनील बजाज कृपा शंकर त्रिवेदी प्रदीप गुप्ता पवन गुप्ता रितेश गुप्ता निखिल गुप्ता संजय तिवारी सुनील सिंह नितिन सिंह पिंकू सैनी टोनी अग्रवाल बउवान ठाकुर सोनम राहुल पांडे बबलू तिवारी सहित समिति के लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें