मंगलवार, 7 जनवरी 2025

प्रतापगढ़ से महाकुंभ के लिए रवाना हुए धर्मगुरु और बटुक

प्रतापगढ़– कृष्णभान सिंह

प्रयागराज मे इस वर्ष लग रहे महाकुंभ मे देश विदेश से लेकर दूर दराज तक के लोग पहुँच रहे है तो वही प्रयागराज से ही लगे जिले प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील क्षेत्र के गीता नगर बाजार के बसिरहा ग्राम मे धर्मगुरु श्री स्वामी राजकुमार शंकर शरण जी महाराज, अध्यक्ष प्रबंधक आत्मोत्थान सेवा शिविर, श्री शिवाश्रम कृपा वैदिक ऋषि कुलम् द्वारा संचालित आवासीय संस्कृत पाठशाला श्री शिवाश्रम कृपा वैदिक ऋषिकुलम वेद विधायलय के बटुक, महाकुंभ के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ गंगा के पावन तट पर कल्पवास के लिए रवाना हुए हैं।

 इस अवसर पर पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि, “23 वर्षों से हम मां गंगा, यमुना, और सरस्वती के पवित्र संगम पर आत्मोत्थान सेवा शिविर का आयोजन कर रहे हैं। इस महाकुंभ, 2025 के पवित्र पर्व पर हम कई कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। 

बता दें कि शिविर का प्रारंभ 6 जनवरी 2025 से होगा, जिसमें भूमि पूजन, वेदी पूजन विधि, और कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 13 जनवरी से श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा प्रारंभ होगी, जो 19 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 20 से 26 जनवरी तक कथा व्यास पूज्य श्री शिवेश शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से कथा का आयोजन किया जाएगा।

संस्था द्वारा हम रोज़ाना भंडारे का आयोजन करेंगे, साथ ही कवि सम्मेलन, भजन संध्या, गंगा स्वच्छता अभियान, और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। आप सभी परिवार और स्वजनों सहित सादर आमंत्रित हैं। पधारकर महाकुंभ पर विशेष आशीर्वाद प्राप्त करें।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें