रिपोर्ट ब्यूरो चीफ शाहिद खान झांसी
Mob 9935907014
*
झांसी: आज शिव मंदिर में अरविंद वशिष्ठ सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार ने मुख्य जजमान के रूप में विधि विधान से पूजन अर्चन किया !ओम नमः शिवाय की ध्वनि से शिवालय गुंजायमान हो उठा भगवान शंकर का दूध, दही ,शक्कर, शहद, गंगाजल ,घी ,भस्म आदि से अभिषेक किया गया एवं बेलपत्र,भांग धतूरा अर्पणकर आरती की गई भगवान भोलेनाथ से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई उक्त अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र रेजा, जितेंद्र सिंह भदौरिया ,अवधेश मकड़ारिया , निखिल पाठक,अभिषेक दिक्षित आदि ने पूजन किया!
अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बताया गया है कि जब चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु निद्रा में होते हैं तो सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथ में आ जाता है। इसी कारण सावन में भगवान शिव की पूजा की जाती है। चातुर्मास सनातन धर्म में पवित्र माना जाता हैं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें