बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप भी किया गया
इनरव्हील एवलोन क्लब ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर स्वराज वृद्ध आश्रम जवाहर पुरम पनकी में सभी वृद्धों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया और खाने-पीने की वस्तुएं वितरित की। इस दौरान सबके जलपान की व्यवस्था की गई और सभी बड़े बुजुर्गों के साथ मिलकर मनोरंजक गेम खेले गए। सभी जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर वृद्ध जनों ने क्लब के मेंबर्स के साथ अपने दुख और सुख साझा किए। कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रज्ञा द्वारा सभी बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप किया गया और ज़रूरत की दवा वितरित की गयी।
वही, पुरषोत्तम माह के अवसर पर आध्यात्मिक चर्चा व उससे सम्बंधित साहित्य भी वितरित किया गया और सभी सखियों के सहयोग से 6 महीने का राशन भी दिया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा निशा गुप्ता ने अपनी कर्मठ टीम के साथ प्रोग्राम के बारे में भी बताया। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में निरीक्षण के लिये आये राजेश गुप्ता असीसीफ नेशनल टीम मेम्बर नई दिल्ली ने भी अपने विचार रखे। क्लब की मंत्री नंदनी तिवारी , कोषाध्यक्ष अनामिका अग्रवाल नीता गुप्ता, अंकिता जैन , अभिलाषा, पल्लवी जैन , प्रीति कटियार, प्रिया सिंह और अन्य सभी मेंबर्स उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें