श्रवण गुप्ता
9838885767
दिनांक 11/08/23 को प्रेरणा महिला समिति द्वारा छबीले पुरवा में चल रहे 16 समूह के अध्यक्ष एवं सचिवों को जागरूक करने हेतू एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का शुभारम्भ सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों का स्वागत संस्था के सी ई ओ विनोद दुबे जी, पूर्व अध्यक्ष गिरजेश पाल, अध्यक्ष मिथलेश सिंह सक्षम कार्यक्रम से मंजू लता ने किया इसके उपरान्त सभी उपस्थित समूह सदस्यों को समूह की ताकत से अवगत कराया गया उनको बताया गया कि किस तरह छोटी छोटी बचत से बडे से बडे काम किये जा सकते है। तथा एकता से बडी से समस्याओं का समाधान हो सकता है । आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी से सक्षम कार्यक्रम की रिसर्च एवं ट्रेनिंग आफीसर मंजूलता दुबे ने सभी उपस्थित महिलाओं को गर्भपात पश्चात गर्भनिरोधन पर पूर्ण जानकारी देते हुऐ गर्भ निरोधन के महत्त्व को बताया उनको बताया कि गर्भपात के 10 दिन बाद महिला की प्रजनन क्षमता लौट सकती है। इसलिए गर्भपात के तुरन्त बाद उन्हे कोई न कोई गर्भ निरोधन साधन अपनी इच्छानुसार अपना लेना चाहिए ताकि आप अनचाहे गर्भ के डर से बची रहे साथ ही हेल्प लाइन न०(18002039080) की जानकारी दी उनको यह भी बताया कि आप इस हेल्प लाइन में जो बात करेगी पर पूर्णतः गुप्त रखी जाती है उनको यह भी जानकारी भी दी ताकि गर्भपात के पश्चात छ माह तक गर्म धारण करने से बच सके तथा महिला मृत्यू दर मे कमी लाई जा सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी ई ओ विनोद दुबे, पूर्व अध्यक्ष गिरजेश पाल अध्यक्ष मिथलेश सिंह, शहनाज आपा,अनुपम यादव, नीलमा, नीरा माया ,तथा 37 महिला सहित सक्षम कार्यक्रम की मंजूलता दुबे उपस्थित रही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें