शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

ई वे बिल के विरोध में कानपुर के विभिन्न बाजारों के पदाधिकारियों ने बैठक की



 






 ई वे बिल को लेकर व्यापारियों ने चर्चा करी और निर्णय लिया गया कि वे  ई.वे बिल को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे उसके लिए हर आधिकारिक लड़ाई लड़ने को तैयार है एवं प्रदेश के सभी जिलों मैं सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा* 

प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा जी ने कहा की आर्टिकल 71 के अनुसार जब जीएसटी लागू हुआ था तब सोने चांदी एवं जवाहरात को  इससे बाहर रखा गया था सुरक्षा की दृष्टि से फिर सरकार आज इसको कैसे लागू कर सकती है यह भी कहा सराफा व्यवसाय एक जेवर को बनाने के लिए कई जगह बनने के लिए भेजना पड़ता है तो क्या सबके लिए ई वे बिल बनाना पड़ेगा एवं छोटे कारोबारी जो दूसरों के यहां से माल मंगा कर दिखाते हैं वह अपने कस्टमर को 10 बार माल दिखाते हैं तब कस्टमर पसंद करता है तो क्या वह 10 बार ई  वे बिल को जेनरेट करेगा तब तक कस्टमर चला जाएगा साथ ही जब ई वे बिल जनरेट किया जाएगा तो कोई भी सुरक्षा की दृष्टि से हमारी जानकारी लीक होगी और हम अराजक तत्वों द्वारा हमले के शिकार हो जाएंगे


 प्रदेश महामंत्री पुष्पेंद्र जयसवाल जी ने कहा की सरकार एक कर एक प्रणाली अपना कर सभी कर को समाप्त कर दिया जाए जिससे व्यापारी सरलता से व्यापार कर सके इसके अलावा बिजनेस ट्रांजैक्शन टैक्स लागू होने से इनकम टैक्स जीएसटी रोड टैक्स रजिस्ट्री टैक्स अन्य सभी टैक्स समाप्त हो जाएंगे


इस मौके पर अजीत डबली गुप्ता, किशोर सक्सेना, राजेंद्र वर्मा, सुरेश चंद गुप्ता ,अरविंद गुप्ता ,अमित केसरवानी, बॉबी वर्मा, राकेश वर्मा, लक्ष्मी नारायण गुप्ता ,अब्दुल मुख्तार अंसारी, अजय वर्मा, अभिजीत वर्मा, बब्बन शर्मा, सुशील तिवारी ,अमित चढ़ा ,सूरज कुमार सोनी ,मनोज सोनी, मिराज रानी ,मोहम्मद अफान, अनुराग दुबे ,मोहित वर्मा, कमल वर्मा  एवं अन्य सभी मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें