शनिवार, 5 अगस्त 2023

बेटा बना हैवान माता पिता को उतारा मौत के घाट

 रिपोर्ट: मोहम्मद जावेद

Mob: 9336272895


 







झांसी: नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम  पिछोर में  सनसनीखेज वारदात हुई जहां  एक पुत्र ने अपने माता पिता को शुक्रवार देर रात मौत के घाट उतार दिया शनिवार की सुबह जानकारी मिलने पर नवाबाद थाना सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तब बेटे ने बताया कि उसने ही माता-पिता की हत्या की थी पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है 


झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र के पिछोर की घटना है शनिवार सुबह कचरे वाली गाड़ी पहुंची तब हत्या का खुलासा हुआ आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता लक्ष्मी प्रसाद(58) की मौत हो चुकी थी जबकि मां विमला(55) घायल अवस्था में पड़ी थी तुरंत उनको मेडिकल कॉलेज भेजा गया वहां इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया उसके बाद पुलिस ने घर का सर्च अभियान चलाया तब पहली मंजिल में बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर रखा था पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने ही डंडे से पीट-पीटकर अपने मां और बाप की हत्या की थ

बेटे ने अपने ही माता पिता की हत्या क्यों की अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका वहीं घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे थे झांसी मै डबल मर्डर की  वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें