भोगीपुर निवासी चंदा सिंह पत्नी स्वर्गीय श्री गुरु प्रसाद सिंह ने अपने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगते हुए बताया कि मैं एक विधवा हूं और मेरी उम्र 60 साल से ज्यादा है मैं अपने ग्राम प्रधान माशूक जी से विधवा पेंशन या वृद्धा पेंशन बनवाने के लिए सिफारिश की परंतु भोगीपुर के प्रधान माशूक जी उर्फ कल्लू ने पेंशन के नाम पर ₹500 मांग रहे हैं
मैं एक गरीब अबला हूं मेरे पास देने के लिए ₹500 नहीं हैं मैंने प्रधान जी से कहा की आप पेंशन बनवा दीजिए पेंशन आने पर मैं ₹500 दे दूंगी परंतु आज तक प्रधान जी ने पेंशन नहीं बनवाई, मैं किसी तरह अपने बच्चों को लेकर जीवन यापन कर रही हूं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें