शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

डीएम अदिति सिंह ने दी चेतावनी स्वास्थ्यकर्मियों से की अभद्रता तो लगेगी रासुका

देश की जनता को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है, ऐसे में हापुड़ की डीएम अदिति सिंह भी कोरोना से जनपदवासियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास में लगी हुई हैं, डीएम जनपद में बढ़ रही कोरोना मरीजो की संख्या को लेकर चिंतित दिखाई दे रही हैं। अभी तक कोरोना के 17 मरीज सामने आ चुके हैं। इन 17 केसों में ज्यादातर तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। 



कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगा दी हैं। इन टीमों में डॉक्टर्स, आशाएं, एएनएम व 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े हुए कर्मचारी लगे हुए हैं, वंही डीएम अदिति सिंह ने जनपद की जनता से स्वास्थ्य परीक्षण में लगी हुई टीमो का सहयोग करने की अपील की है।
डीएम ने सख्त लहजे में यह भी कहा है कि यदि स्वास्थ्य परीक्षण में लगी हुई टीमों के कर्मचारियों के साथ किसी ने भी अभद्रता या उपद्रव किया तो ऐसे लोगो के खिलाफ रासुका के तहत करवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम से बदसलूकी करने वाले लोगों पर कड़ी कारवाई के लिए जनपद के सभी एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है। साथ ही डीएम ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जाने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी हापुड़ पुलिस को भी निर्देशित किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें