शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

घर की तलाश में धूप में भूखे घूम रहे बुजुर्ग को एसएसआई जयपाल सिंह रावत ने खिलाया खाना, रुपये भी दिए

देश की जनता को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरसंभव प्रयास में लगे हुए हैं। कोरोना के चलते लॉकडाउन की अवधि को भी 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, ऐसे में हापुड़ पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन का कड़ाई के साथ पालन करा रहे हैं। वंही कोरोना योद्धा बनी हापुड़ पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ ही मानवता की मिसाल भी कायम कर रही है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की सिटी कोतवाली में तैनात एसएसआई जयपाल सिंह रावत ने एक भूखे व प्यासे बुजर्ग को कोतवाली में बैठाकर खाना खिलाया, साथ ही उन्होंने बुजुर्ग को राशन का पैकेट देने साथ ही कुछ रुपये भी दिए जिसके बाद भूखे बुजर्ग ने एसएसआई जयपाल रावत को आशीर्वाद दिया।



पुलिस के पास जाने की सलाह दी


हापुड के पापड़ वाली गली में किराये पर रह रहे राम अवतार शुक्रवार को भूखे—प्यासे अपने घर की तलाश में निकले थे। उन्होंने कुछ माह पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान के लिए अप्लाई किया था। बुजर्ग राम अवतार को किसी ने बताया कि उनका भी मकान निकल आया है। इसके चलते वह सुबह से घर की तलाश में निकल लिए। धूप में सड़क पर बुजर्ग को घूमते देख किसी ने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी। इसके बाद बुजर्ग राम अवतार सिटी कोतवाली जा पहुंचे।


एसएसआई ने दी यह सलाह


कोतवाली में मौजूद एसएसआई जयपाल रावत से मिलकर बुजुर्ग ने अपनी समस्या बताई। इसके बाद पहले एसएसआई ने बुजर्ग को खाना खिलाया। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को सलाह दी कि वह अपने मकान के लिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद एचपीडीए के अधिकारियों से संपर्क करें। इसके बाद बुजर्ग एसएसआई जयपाल रावत को आशीर्वाद देकर थाने से रवाना हो गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें