शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

इस महामारी के चलते कानपुर की पहली संस्था जिसने मीडिया के बारे में सोचा

आज 17 अप्रैल को पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन की अध्यक्षा गुंजन शर्मा द्वारा कोरोना वायरस के चलते पत्रकारों को बचाओ सामग्री वितरित की, देश में महामारी पूरी तरह से पांव पसारे है,इस पर हर कोई अपनी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है वही देश का चौथा स्तंभ पत्रकार जो सड़कों पर अपनी जान जोखिम में डालकर खबरें लाने का कार्य बखूबी अंजाम दे रहे हैं इनके जज्बे को सलाम है यह कहना था फाउंडेशन की अध्यक्षा गुंजन शर्मा का उन्होंने सभी पत्रकारों को सैनिटाइजर, KN95 मास्क, हाथ के दस्ताने वितरित किए जिससे वह समाज ने अपना बचाव करते हुए खबरें एकत्रित करने का कार्य करते रहे और देश हित के लिए अपनी सेवाएं देते रहे उनके लिए मैं गुंजन शर्मा ईश्वर से स्वस्थ रहने की प्रार्थना करती हूं क्योंकि कोविड-19 के खिलाफ चल रही इस  तैयारी और इस लड़ाई में मीडिया जगत  और  पत्रकारों के योगदान की भूरी भूरी  सराहना भी करती हूं समस्त पत्रकार करोना वारियर्स है, फ्रन्ट लाइन  वर्कर है,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज शुक्ला प्रकाश शुक्ला कार्तिकेय शुक्ला विवेक कुशवाहा मनीष कामिनी वर्मा आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें