ज्ञात होगा छत्तीसगढ़ क्रांति
व जौहर पार्टी के प्रमुख अमित बघेल नेआज से कुछ दिन पूर्व श्री झूलेलाल भगवान व सिन्धी समाज
पर अभद्र टिप्पणी कर श्री झूलेलाल भगवान जी को अपमानित किया। जिसके चलते सभी भक्तगण व सिंधी समाज
में जबरदस्त आक्रोश है।
जिस कारण आज पुज्य सिन्धी पंचायत श्री झूलेलाल शिव मंदिर ब्लाक श्री झूलेलाल पार्क गोविंदनगर कानपुर के श्यामलाल मूलचंदानी(अध्यक्ष) व सभी सदस्यगणों ने आज श्रीमान जिलाधिकारी महोदय कानपुर व श्रीमान आयुक्त महोदय पुलिस कमिश्नरेट कानपुर उत्तर प्रदेश पुलिस को ज्ञापन दिया
जिसमें अमित बघेल को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए तथा थाना गोबिंदनगर एफआइआर दर्ज करने हेतु प्रार्थनापत्र भी दिया जिससे पूरे समाज वे भक्तगणों में सद्भाव बना रहे।
महोदय हमारा सिंधी समाज
अखंड भारत का एक हिस्सा है। शांत व सेवा भाव के साथ कार्य करने वाला समाज है
शुरू से आज तक देश की सेवा में हमेशा आगे रहा है यदि भारत में कोई विपदा ( आपदा) आई है तो सबसे पहले आगे आकर सेवा करने वाला सिन्धी समाज है हर राष्ट्र कार्य व राष्ट्रभक्ति में सबसे आगे सिन्धी समाज रहा है सिन्धी समाज ने तन मन धन से राष्ट्र की सेवा की है और मरते दम तक करता रहेगा।
धन्यवाद।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप श्यामलाल मूलचंदानी (अध्यक्ष )
जग्गी ड़बरानी,सुरेश कटारिया, महेश मनचंदा,बंटी सिधवानी, संजू डाबरानी,नरेश फूलवानी, चंद्रभान मोहनानी,मुरारी लाल चुग, बिहारी लाल बजाज, बलराम कटारिया, गणेश बजाज,मनोज लालवानी, सुरेश धमीजा, दिनेश कटारिया, विनोद मूर्जनी, मोहन मुकेश,अमित कटारिया, पूरन बजाज, मनोज डब्बू, हरिराम गंगवानी, सुनील अलवानी, लक्ष्मण दास, संजय चुग, राजकुमार मोटवानी, मनोज धमीजा,राजा मनवानी ,रमेश मुरझानी, ललित श्यामदासानी अमित खत्री, बलवंत मखीजा, श्याम बिजलानी,
महेश मखीजा, विश्वनाथ आहूजा,
कैलाश नहलानी, अनिल डोडवानी ,गौरव शिवानी,पण्डित माधव , प्रियंका आहूजा, दीपा रुपानी पूनम चुग, मंजू खत्री रोमा डबरानी,हेमा शर्मा, ज्योति गेरा, शीतल गेरा,आदि।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें