रविवार, 2 नवंबर 2025

 बारिश से बर्बाद हुई दलहन-तिलहन फसलें, विधायक बबीना ने किसानों के लिए खाद-बीज कोटा बढ़ाने की मांग की



झाँसी। लगातार हुई भारी बारिश से झाँसी जनपद और बबीना विधानसभा क्षेत्र में बोई गई दलहन और तिलहन की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ी है—एक तरफ फसलें खराब हो गईं, तो दूसरी ओर खेतों में डाला गया खाद और बीज भी बह गया। अब मौसम अनुकूल होने के बाद किसान दोबारा फसल बोने की तैयारी में हैं, लेकिन खाद और बीज की कमी सबसे बड़ी समस्या बन गई है।


इस संबंध में बबीना विधायक राजीव सिंह ‘पारीछा’ ने जिलाधिकारी झाँसी को पत्र लिखकर किसानों के हित में खाद (यूरिया) और बीज का अतिरिक्त कोटा जारी करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि पूर्व में आवंटित कोटा पहले ही वितरित हो चुका है, ऐसे में किसानों के सामने नई फसल बोने का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए तुरंत पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराए जाएं, ताकि किसान पुनः बुवाई कर अपनी आर्थिक स्थिति संभाल सकें। पत्र की प्रति जिला कृषि अधिकारी झाँसी को भी भेजी गई है, विधायक के इस पहल की किसानों ने सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही राहत देने के कदम उठाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें