नवदुर्गा उत्सव समिति गुदरी चौराहा में जागरण एवं नवदुर्गा समिति छोटी काली माता मंदिर खुशीपुराआरती में मुख्य अतिथि रहे। डॉ० संदीप
झांँसी। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नवदुर्गा उत्सव समिति गुदरी चौराहा द्वारा आयोजित भव्य जागरण शनिवार की रात श्रद्धा और उल्लास के माहौल में सम्पन्न हुआ। मां शीतला माई के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी रहे मुख्य अतिथि के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। समिति के वर्तमान अध्यक्ष शेखर वर्मा के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भक्तों का स्वागत किया।
जागरण के संयोजक राहुल निबोरिया रहे, जबकि संचालन की जिम्मेदारी वरिष्ठ संचालक मुन्ना पिपरिया और चंदन वर्मा ने निभाई। कार्यक्रम के आयोजन और व्यवस्था में कुमार विपिन इवेंट्स एंड कैटरर्स का विशेष सहयोग रहा। भजन संध्या में त्रिलोक पंडित, हिमांशु लाला, गीतांजलि और प्रशान्त गुप्ता ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। देर रात तक भक्तजन मां दुर्गा के भजनों पर झूमते रहे। वहीं नवदुर्गा समिति छोटी काली माता मंदिर, खुशीपुरा कार्यक्रम में नवदुर्गा समिति छोटी काली माता मंदिर, खुशीपुरा, झांसी के सदस्यगण भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। समिति की अध्यक्ष कंचन वर्मा और कोषाध्यक्ष अलग प्रकाश के नेतृत्व में धीरू, मनीष, अनिकेत प्रताप, गिनी, राहुल आर्य और पुष्पेंद्र वर्मा ने आयोजन में सहयोग और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। डॉ० संदीप सरावगी ने इस अवसर पर कहा नवरात्रि का यह पर्व शक्ति, श्रद्धा और सेवा भाव का प्रतीक है। समिति द्वारा आयोजित यह जागरण न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करता है, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का संदेश भी देता है। मैं इस आयोजन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारे शहर में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना और अधिक सुदृढ़ होगी। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्रवासियों और भक्तों के सहयोग से यह आयोजन बेहद सफल रहा। उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर रामवतार राय, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, सोमकांत निगम, मनोज रेजा ,सुशांत गुप्ता ,बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, दीक्षा साहू, मुस्कान विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें