बाराबंकी से आये प्रगतिशील किसानों का संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर हुआ सम्मान
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के कार्यालय पर बाराबंकी से पधारे वरिष्ठ प्रगतिशील किसान आनंद सिंह चौहान, डॉ. बी.के. सूर्यवंशी, विपिन यादव एवं दीपक शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने अतिथियों का पारंपरिक तिलक व माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा स्मृति स्वरूप झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति भेंट की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रगतिशील खेती के नए-नए तरीकों, जैविक खेती, फसल विविधीकरण और किसान सशक्तिकरण से जुड़े अनुभवों का आदान-प्रदान करना रहा।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने कहा संघर्ष सेवा समिति किसानों को एक साझा मंच देकर उनकी समस्यायें और संभावनायें दोनों सामने लाना चाहती है। हमें गर्व है कि हमारे बीच बाराबंकी जैसे जिले के अग्रणी किसान उपस्थित हैं। किसानों से मिलना और अपने अनुभव साझा करना हमारे लिए सम्मान की बात है। हमें विश्वास है कि ऐसे संवाद से खेती में नई दिशा मिलेगी। आगे संबोधन के क्रम में आनंद सिंह चौहान ने कहा संघर्ष सेवा समिति एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो समाज में जरूरतमंद, वंचित और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक संरक्षण और आपदा सहायता जैसे क्षेत्रों में सक्रिय योगदान देती रही है। संस्था के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी एक समर्पित समाजसेवी एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व हैं। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़कर सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया है। उनकी दूरदर्शिता और अथक परिश्रम के कारण आज संघर्ष सेवा समिति समाज में विश्वास और सेवा का प्रतीक बन चुकी है। इस अवसर पर राजीव कुमार, मास्टर मुन्नालाल, सूरज वर्मा, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, सुशांत गेढ़ा, आशीष विश्वकर्मा दीक्षा साहू, भावना रजक व राजू सेन आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें