जहा एक ओर कानपुर शहर मे फिल्मों में नये नये चेहरे उभर कर आ रहे है। वही आयुध पैराशूट फैक्ट्री मे नौकरी करते हुए फिल्मो के शौक रखते हुए सामजिक कार्यकर्ता,रंगकर्मी के साथ बॉलीवुड अभिनेता राजेन्द्र कुमार राज समाज को जागरूक कर रहे वही उनको फिल्म् से जुड़े 4,बड़ी फिल्मी हस्तियो के द्वारा सम्मानित किये जा जुके है। हाल ही मे पी एफ सी फिल्म्स और निर्माता निर्देशक प्रमोद गुप्ता और को प्रोडूसर नीरज कुमार जी फिल्म्स के बैनर तले विंस्टन मॉडल्लिंग &अवार्ड शो का आयोजन किया गया।जिसमे मुख़्य अतिथि बेबी फेम ,बिग बॉस , कुम कुम भाग्य,आदि की *बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने शिरकत किया। कार्यक्रम मे एक्ट्रेस मधुरिमा तुली मुख्यअतिथि द्वारा समाजिक कार्यकर्ता, रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता राजेन्द्र कुमार राज को स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर के अवार्ड से सम्मानित किया वहीं उनको इससे पहले निवेदन निर्माता निर्देशक महेश भट्ट जी के द्वारा पुरुष्करत , बॉलीवुड अभिनेता शाहबाज़ खान,और वेलकम फेम मुश्ताक खान द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । मधुरिमा जी ने कहा कि कानपुर क अन्दाज एकदम अलग है। यहा आ कर बहुत अच्छा लगा,सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कानपुर मे खाने-पीने की चीजे अलग् अन्दाज़ के साथ मशहूर है। खाने पीने के चर्चे मुंबई मे सुनाई देते है। और कहा कि पी एफ सी फिल्म्स प्रमोद गुप्ता जी कानपुर के अलावा यू पी से नये नये कलाकारों को एक मंच से मौका दे रहे है। अभिनेता राजेन्द्र कुमार राज ने akshaya kumar के साथ jolly L L B 2 मे काम कर चुके है, हाल ही मे रिलीज वेब सीरीज वो रात मे दमदार पिता क रोल किया है । उन्होने होटल मिलन,कानपुर के शोले,साई वर्सेज आई, मरुधर एक्सप्रेस, सूटेबल बॉय, द हॉस्टेज,परधानी, 0 गुलिस्तान हमारा पैतृियट , मुझे बचाओ गंगे माँ,फोर पैत्रियाट्ट , फोर पत्रियत बुक, एल्बम ,सैयां, बॉटम अप भान गढ़, आदि मे काम कर चुके है । उन्होंने कहा कि कानपुर मे ऐसी हस्तियाँ है जो कानपुर मे नये नये कलाकारों को मौका दे कर कानपुर शहर का नाम रोशन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें