सोमवार, 14 जुलाई 2025

 संस्कार भारती ने कलागुरुओं को डॉ० संदीप के आतिथ्य में नटराज सम्मान से किया सम्मानित 

रिपोर्ट . ब्यूरो चीफ शाहिद खान झांसी 









झाँसी । संस्कार भारती परिवार ने प्रतिवर्ष की भांति विभिन्न विधाओं के कला गुरुओं को नटराज सम्मान से सम्मानित किया। होटल शीला श्री प्लाजा में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम के मुख्य आतिथ्य एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी, राजकीय संग्रहालय के उप निदेशक डॉ मनोज गौतम, इंजी. विनय गुप्त, संस्कार भारती प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ नीति शास्त्री के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष पंडित समीर भालेराव ने की, अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात सरस्वती वन्दना और ध्येय गीत अंशुल सक्सेना और कामिनी बघेल ने प्रस्तुत किए। अमर लखेरा ने ऊर्जा से भरा मनमोहक कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। सूर्यांशी इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्र ध्रुव राय और सुमित सोनी ने वरिष्ठ राष्ट्रीय चित्रकार किशन सोनी के निर्देशन में लाइव स्कैच आर्ट का प्रदर्शन कर संस्कार भारती के मार्गदर्शक कीर्तिशेष डॉ धन्नूलाल गौतम का जीवन्त चित्र बनाया, हरविंदर नीरज टीम ने शानदार लोकसंगीत की प्रस्तुति दी। वही निवाड़ी से आए वरिष्ठ साहित्यकार शिवकुमार गुप्ता की कविता पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने भाव विभोर होकर जोरदार करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। 

प्रांतीय मंत्री शील कोपरा, दृश्य कला संयोजक कामिनी बघेल, कोषाध्यक्ष अशोक गोस्वामी, सौरभ सेठ, प्रवीण सिंह राजा, माता प्रसाद शाक्य, किरण गुप्ता, महेंद्र वर्मा, कमलकांत गुप्ता, वीरेंद्र भदौरिया, हरनारायण सविता, पवन गुप्ता तूफान आदि ने अतिथियों को बैज अलंकरण कर स्वागत किया। संचालन विभाग संयोजक एवं प्रांतीय मंचीय कला सहसंयोजक संजय तिवारी राष्ट्रवादी और महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। वरिष्ठ रंगकर्मी देवराज चतुर्वेदी को नाट्य, निवाड़ी से वरिष्ठ साहित्यकार कवि शिवकुमार गुप्ता को साहित्य, बरुवासागर से हरिराम साहू को कला और वन्दना भदौरिया को नृत्य विधा हेतु नटराज कला गुरु सम्मान से सम्मान पत्र, शॉल श्रीफल आदि से सम्मानित किया गया। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बलराम सोनी, पवन झारखरिया, अतर सिंह, चन्दना निगम आदि उपस्थित रहे। अंत में इकाई महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें