श्रवण गुप्ता
9838885767
पहलगांव कश्मीर मे कल कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी सहित 26 निर्दोष पर्यटको की पाकिस्तान परस्त आतंकवादियो द्वारा नृसंश हत्या के विरोध मे व्यापारियों ने भारत माता प्रतिमा स्थल घंटाघर पर पाकिस्तान व आतंकवाद के दो पुतले जलाकर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाज़ी के साथ प्रदर्शन किया*
*मांग की गई भारत सरकार पाक अधिकृत कश्मीर को अपने कब्ज़े मे लेकर आतंकवादियों को नेस्तनाबूत करे*
*सीमेंट कारोबारी शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए कल कानपुर का सी पी सी माल रेलवे गोदाम सहित महानगर का सीमेंट व बिल्डिंग मैटिरियल का कारोबार कल 24 अप्रेल को बंद रहेगा*
आज *भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान मे प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र* के नेतृत्व मे *प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता, जिला वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने,युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र, संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित, युवा वरिष्ठ महामंत्री सचिन त्रिवेदी व युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा,संजय भदौरिया,अशोक शुक्ला,अनुराग जायसवाल,पवन गुप्ता,पवन गौड़,नवीन डरोलिया,के के गुप्ता, अनुराग साहू, विनायक पोद्दार, अरविन्द गुप्ता,श्याम मूलचंदानी,हर्ष तिवारी,सुरेंद्र जायसवाल,संजय सोनकर, शोभित राठौर आदि* व्यापारी पहलगांव कश्मीर मे कल कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी सहित 26 निर्दोष पर्यटको की पाकिस्तान परस्त आतंकवादियो द्वारा नृसंश हत्या के विरोध मे महानगर के व्यापारियों ने भारत माता प्रतिमा स्थल घंटाघर पर पाकिस्तान व आतंकवाद के दो पुतले जलाकर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाज़ी के साथ प्रदर्शन किया|
प्रदर्शन के दौरान मांग की गई भारत सरकार पाक अधिकृत कश्मीर को अपने कब्ज़े मे लेकर आतंकवादियों को नेस्तनाबूत करे|
सीमेंट व्यापारियों के साथ कोपरगंज मे हुई बैठक मे तय हुआ कि सीमेंट कारोबारी शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए कल *कानपुर का सी पी सी माल रेलवे गोदाम सहित महानगर का सीमेंट व बिल्डिंग मैटिरियल का कारोबार कल 24 अप्रेल को बंद रहेगा* |
प्रदर्शन के दौरान *भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान मे प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र* ने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद को पालने वाला पाक अधिकृत कश्मीर मे घुसकर उसको अपने कब्ज़े मे लेकर कल की घटना को अंजाम देने वाले सारे आतंकवादियों को खत्म करके उन्हें नेस्तनाबूत करे|
इस दौरान *प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता, जिला वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने,युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र व संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित ने* कहा कि इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को उनके अंतिम अंजाम तक पहुंचाया जाय |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें