शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल द्वारा प्रभावी सार्वजनिक भाषण पर व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य आयोजन






कानपुर, 18 अप्रैल 2025 – जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ने आज लैंडमार्क होटल में “प्रभावी सार्वजनिक भाषण (Effective Public Speaking)” विषय पर एक अत्यंत सफल और प्रेरणादायक व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह सत्र राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री गौतम सिकरी द्वारा संचालित किया गया, जो लुधियाना से पधारे थे और जिन्हें प्रशिक्षण के क्षेत्र में दस वर्षों से अधिक का अनुभव है। श्री सिकरी रामसन्स, एक प्रसिद्ध साइकिल निर्माता कंपनी के स्वामी भी हैं।


कार्यक्रम का उद्देश्य सदस्यों में आत्मविश्वास को बढ़ाना, मंच पर बोलने की झिझक को दूर करना, तथा उन्हें प्रभावशाली वक्ता के रूप में तैयार करना था। करीब 35 सदस्यों ने इस आठ घंटे के गहन प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया और कई इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से अपने संचार कौशल को निखारा।


प्रशिक्षण में विशेष रूप से सम्मानित प्रतिभागी:

बडिंग स्पीकर्स: जूनियर जेसी एकलव्य गोयल एवं वानिश्का तलरेजा

इमर्जिंग स्पीकर: डॉ. देविका नरूला

बेस्ट स्पीच: जेसी हेमंत टंडन

विशेष सम्मान: डॉ. निधिका कनोड़िया एवं जेएफएम नेहा सनाना


कार्यक्रम की मुख्य व्यवस्थाएं आईडी कोर्स एडवाइजर सुदीप गोयनका के मार्गदर्शन में की गईं। कार्यक्रम का संचालन चेयरपर्सन सुरभि दीक्षित भारती एवं को-चेयरपर्सन आकांक्षा अग्रवाल द्वारा बड़ी ही खूबसूरती से किया गया। उनकी मेहनत और टीमवर्क कार्यक्रम की सफलता में झलकता है।


चैप्टर सेक्रेटरी जेसी श्रुति जैन ने कहा, “जेसीआई का मुख्य उद्देश्य अपने सदस्यों को व्यक्तिगत, व्यावसायिक एवं सामाजिक स्तर पर विकसित करना है। यह प्रशिक्षण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें गर्व है कि हम जुलाई माह में एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेज़बानी करने जा रहे हैं।”


राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री गौतम सिकरी ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, “जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के सदस्यों में जो सीखने की ललक और ऊर्जा है, वह प्रशंसनीय है। मैंने उन्हें न सिर्फ बोलते हुए, बल्कि विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हुए देखा। यह आने वाले भविष्य के लीडर्स हैं।”


कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन प्रदान किए गए। प्रतिभागियों ने यह अनुभव साझा किया कि इस सत्र ने उनके आत्मविश्वास को नई दिशा दी है और वे मंच से संवाद करने में अब कहीं अधिक सक्षम महसूस कर रहे हैं।


जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल व्यक्तिगत विकास के क्षेत्र में ऐसे ही गुणवत्ता पूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है और निकट भविष्य में और भी कई सत्रों की योजना बनाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें