श्रवण गुप्ता
9838885767
कानपुर,आज पूरे भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व के सिन्धी समाज के लिए आज गर्व व गौरव का दिन हैं कि लौह पुरुष माननीय श्रीलाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री मोदी जी का पूरा सिन्धी समाज आभारी हैं, अध्यक्ष श्यामलाल मूलचंदानी ने कहा समस्त सिंधी समुदाय ह्रदय से धन्यवाद देता है।आज इस खुशी के मौके पर सिंधी समाज ने आतिशबाजी चला कर,पूरे समाज ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देकर खुशियां मनाई ।
इस मौके पर श्याम लाल मूल चंदानी, बलराम दिनेश सुरेश कटारिया राजकुमार लालवानी, मनोज तलरेजा,हरिराम गंगवानी चंद्र भान मोहनानी, सुरेश धमेजा बंटी सिधवानी, विनोद मुर्जानी,मुरारी चुग राजकुमार मोटवानी रमेश मुर्जानी संजय चुग आदि उपस्थित थे।
निवेदक:🙏 श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष) पूज्य सिन्धी पंचायत श्री झूले लाल शिव मन्दिर 13 ब्लॉक गोविन्द नगर कानपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें