सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

*झांसी: बिजौली में 22 युवक ने फांसी लगाकर दी जान*






 *झांसी:* युवक की अप्रैल माह में तय हो गई थी शादी म.प्र.के डबरा में 

परिवार में चार बहनों में अकेला भाई था मृतक 

झांसी/ बिजौली निवासी एक  22 वर्षीय युवक ने रविवार की रात्रि घर में फांसी लगाकर जान दे दी घटना की जानकारी लगते ही परिवारजनों मे कोहराम मच गया युवक की उम्र 22 साल बताई गई है घटना की जानकारी मिलते बिजौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया युवक ने फांसी क्यों लगाई इस बारे कोई कुछ नहीं बता सका पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली में रहने वाले नईम खान के एकलौते बेटे तौसीफ उम्र 22 साल ने रविवार की रात्रि में लोअर से फंदा बनाकर पंखे से लटककर फांसी लगा ली जैसे ही युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना परिजनों को मिली तो घर परिवार में हड़कंप मच गया शोरगुल सुनकर मुहल्ले के लोग एकत्र हो गए इसी बीच मामले की सूचना पाकर बिजौली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों ने बताया कि तौसीफ मुहल्ले में ही किराना की छोटी सी दुकान खोले था और शादीयों के सीजन में फोटो ग्राफर का काम भी किया करता था बताया जाता है कि परिवार वालों ने युवक की शादी डबरा म.प्र.मे तय कर दी थी जो अप्रेल माह में होना थी तौसीफ अपने परिवार में चार बहनों में अकेला भाई था मृतक युवक के पिता सटरिंग आदि का काम कर घर परिवार क भरण पोषण करते हैं घर के एकलौते बेटे द्वारा आत्मघाती कदम उठा लेने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बारे में कोई भी ठोस जानकारी नहीं दे सका फिल्हाल बिजौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी 



रिपोर्ट: मोहम्मद जावेद 

Mob: 9336272895,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें