सोमवार, 22 जनवरी 2024

कृष्णम परिवार द्वारा शिवालय हुआ रामलीन

 श्रवण गुप्ता 9838885767






22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक शुभ दिन के उपलक्ष में शिवालय स्थित प्रयाग नारायण मंदिर में कृष्णम परिवार की मनमोहन नृत्य प्रस्तुतियां *राम रंग भयो* से सभी शिवालय भक्त रामलिन हुए श्री राम के भजनों एवं गीतों में पूरा शिवाल राम राम को गूंज उठा सभी ने नृत्य का भरपूर आनंद लिया एवं उत्तराखंड से भी आए कलाकारों ने भजन एवं गीतों से सभी का मन मोह लिया विपिन निगम के निदेशक में *राम रंग भयों*  मैं सभी भक्तगण झूम के नाच और उत्साहित हुए कलाकार में थी वंदना वर्मा उपासना शर्मा गरिमा सिंह गरिमा गरिमा  गुप्ता राधिका गुप्ता आशा राय निगम आकाश सिंह नंदिनी सिंह संवि सिंह प्रोग्राम का संचालन शालिनी राय द्वारा किया गया  उसके पश्चात भव्य आरती का आयोजन हुआ एवं 5000 से भी ज्यादा दिए वहां पर चलाए गए विशिष्ट  अतिथियों के साथ-साथ प्रयाग  नारायण मंदिर के संचालक मुकुल तिवारी जी एवं अभिनव तिवारी और राघव तिवारी जी भी वहां पर उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें