सोमवार, 22 जनवरी 2024

सिंधी समाज द्वारा किया गया बड़ी धूम धाम से खाटू श्याम बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा





 

श्रवण गुप्ता 9838885767




जिस दिन का था इंतजार वो घड़ी आ गई कल 22 जनवरी प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना उत्सव दिवस कार्यक्रम के साथ श्री झूले लाल शिव मन्दिर में प्रांगण में श्री खाटू श्याम बाबा जी की भी प्राण प्रतिष्ठा स्थापना की गई। जिसमे आज प्रातः 6 बजे बिठूर से आए विद्वान पंडितो  द्वारा विधि विधान पूजा पाठ किया गया प्रभु  श्री राम जी वा श्री खाटू श्याम जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली यात्रा का जगह जगह सम्मान किया गया सभी भक्त नाचते झूमते गुलाल उड़ते झूमते नाचते हुए पूरी गोविन्द नगर राममाय हो गई। यात्रा दोपहर 12 बजे मंदिर पहुंची। जहा श्री खाटू श्याम जी की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना की गई। मन्दिर में दर्शन करने वालो की लाइन लगी रही। आज मन्दिर में भंडार विश्व प्रसिद्ध सिन्धी कढ़ी का भंडारा बना जो कि अलवर राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार किया। भंडारा खाने वालो की लम्बी कतार लग गई।मन्दिर में रक्त दान शिविर भी था जिसमें भक्तो ने खूब बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कुल 68 यूनिट रक्त दान किए। पूरा दिन आकर्षक झाकियां साथ रंगारंग कार्यक्रम था। 

कार्यकर्म में भाग लेने वाले। राजकुमार मोटवानी, दिनेश कटारिया मुरारी चुग, संजय चुग, चंद्र भान मोहनानी, सुरेश धमेजा, मनोज तलरेजा, बंटी सिधवानी बलराम मोहन जतिन सुरेश मुकेश कटारिया बिहारी बजाज , किशन तलरेजा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें