रविवार, 1 अक्टूबर 2023


 रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रास सोसाइटी कानपुर द्वारा कानपुर क्लब कैंट में एक रक्तदान शिविर शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ  डा ऋचा बाजपेयी प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक यूएचएम अस्पताल डॉ. उमेश पालीवाल अध्यक्ष, डा अंगद सिंह,कोषाध्‍यक्ष , आर के सफ्फड़  सचिव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शिविर में  रक्तदान करने वालो में लखन शुक्ला मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस विशाल भरतीय, राधा, संजय अग्रवाल, समेट 38 लोगो ने रक्तदान किया 

 डॉ उमेश पालीवाल ने  रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित रूप से जो लोग रक्तदान करते हैं वह व्यक्ति ऊर्जावान और रोगों से दूर रहते हैं डॉ ऋचा बाजपेयी  चिकित्सा अधिकारी यूएचएम अस्पताल ब्लड बैंक  ने कहा कि रक्तदान करने के बाद 

शरीर में नया रक्त आ जाता है

एक बार रक्तदान देने वाला व्यक्ति 4 लोगों की जान बचाता है इसलिए रक्तदान महादान है

आर के सफ्फड़ सचिव रेडक्रॉस ने बताया एक स्वस्थ व्यक्ति  अट्ठारह साल की उम्र से लगाकर 65 साल की उम्र तक साल में तीन से चार बार रक्तदान कर सकता है लखन शुक्ला मास्टर ट्रेनर ने बताय जिनका हाई ब्लड प्रेशर रहता है दवा से वह नियंत्रण में रहता है साथ ही साथ जिन लोगों  की शुगर दवा की गोली खाकर नियंत्रण में रहती हो वह भी रक्तदान कर सकते हैं इंसुलिन लेने वाला व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता यह एक ऐसा दान है दान देने वाले को यह नहीं पता होता है रक्त किस को जा रहा है साथ ही साथ यह सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा प्रतीक है क्योंकि रक्त लेने वाला व्यक्ति लेते समय किसी भी जाति और वर्ण का खून नहीं मांगता है रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कैंसर जैसी बीमारियां होने के के चांस कम रहते हैं तथा किसी प्रकार की भी शारीरिक कमजोरी नहीं आती है। यह अवसर डॉ. उमेश पालीवाल, डॉ. अंगद सिंह, आरके सफर,एएन दिवेदी, आरपी मिश्रा ,आदी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें