पति पत्नी के झगड़े में कूदी लड़की की माँ ने दामाद के खिलाफ दिया झूठा प्रार्थना पत्र
कानपुर। आम तौर अक्सर पति और पत्नी के बीच झगड़े होते है और लड़की के परिवार वाले मामला सुलझाने की बजाय उसे बढ़ा देते है, लेकिन कानपुर में सामने आए एक मामले में लड़की की माँ ने अपने ही दामाद के ऊपर अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को एक प्रार्थनापत्र दिया है जिस पर जांच हो रही है,
* अनिता मिश्रा वर्तमान में ACM 4 कानपुर कार्यालय में स्टेनो के पद पर तैनात है
* पूर्व में भी प्रापर्टी विवाद में लगा चुकी है झूठे आरोप
* करोड़ों की प्रॉपर्टी पर है नजर
* माँ की झूठी शिकायत के खिलाफ बेटी ने खुद दी गवाही
मिली जानकारी के अनुसार किदवई नगर निवासी सनी सिंह का अपनी पत्नी सृष्टि सिंह से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, और वो अपने बच्चों के साथ अपने मायके चली गयी थी, लेकिन अगले दिन जब सनी अपने बच्चों से मिलने और पत्नी को मनाने पहुंचा, तो सनी की सास ने ही सनी के ऊपर हमला करने और अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र हरबंश मोहाल थाने में दिया है, जिसपर जांच के दौरान सनी की पत्नी ने भी पुलिस को लिखित बयान देते हुए बताया कि पूरा मामला झूठा है, और उनकी माँ ने जो आरोप लगाए है वो असत्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें