सोमवार, 31 जुलाई 2023

झांसी: अवैध देसी शराब बंद कराने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने किया जंगी प्रदर्शन

 रिपोर्ट: मोहम्मद जावेद

Mob: 9336272895





झांसी: ग्राम अडजार मैं अवैध कच्ची  शराब व उत्पाद के विरोध में प्रदर्शन किया सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ग्राम हादसा अडजार थाना सकरार ब्लॉक बंगरा तहसील मऊरानीपुर के सैकड़ों लोगों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में गांव अडजार मैं बन रही अवैध जहरीली देसी शराब की बिक्री रोके जाने के लिए जंगी प्रदर्शन किया आसमान में गूंजते हुए नारों ने यह एहसास दिलाया कि मामला अत्याधिक गंभीर है अडजार के लोगों का कहना है कि पिछले 2 साल से खुलेआम स्कूल से कुछ ही दूरी पर देसी शराब बन रही है जिससे गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं और दूसरे गांव के लोग भी यहां आकर शराब लेकर जा रहे हैं और वही पी भी रहे हैं और महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं जिससे लोग बहुत परेशान है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती प्रदीप जैन ने कहा इस गांव में तत्काल शराब बिकना और बनना बंद होना चाहिए अन्यथा हम यहां धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा कि इस गांव के जो लोग कच्ची शराब पीकर मर गए हैं उनको सरकार मुआवजा दे इस मौके पर अरविंद बबलू,पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, नरेश चंद्र बिलहटिया, राजेंद्र सिंह यादव, मुकेश अग्रवाल, शंभू सेन, मजहर अली, अनिल रिछारिया, राजकुमार फौजी, हरिओम श्रीवास सुनील राय, देवेंद्र राज कुमार रायकवार, सत्य प्रकाश, घनश्याम, सुनीता, अनीता, विमला, और सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें