रिपोर्ट: मोहम्मद जावेद
Mob: 9336272895
झांसी: बुंदेलखंड राज्य बनाने को लेकर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से भेंट किया ज्ञापन में कहां गया की गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री उमा भारती जी राजनाथ सिंह जी एवं प्रधानमंत्री जी ने बुंदेलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा किया था 3 साल की जगह 9 साल 2 माह पूरे हो गए परंतु अभी तक कोई कार्यवाही तक प्रारंभ नहीं हुई है
इसी प्रकार अमित शाह ने कहा था कि बुंदेलखंड में अवैध खनन बंद कर दिया जाए तो हर बुंदेली को (1)मारुति कार मिल जाएगी ऐसा झूठ बोलकर अमित शाह ने बुंदेली यों की आस को चोट पहुंचाने का कार्य किया है
अगर बुंदेलखंड क्षेत्र के 8 सांसदों ने बिल का समर्थन किया होता तो अभी तक कैबिनेट की मंजूरी मिल जाती पर बुंदेली ओ की भावनाओं का अनादर कर राज्य निर्माण का समर्थन नहीं किया
पूर्ण घोषणानुसार सांसद पत्र के बीच में इन आठों सांसद का मुखौटा एक साथ लगा कर हिना का पुतला फूंका गया
पतला फूटते हुए बुंदेली योद्धाओं ने कहा कि सब रब टूटता जा रहा है कहीं ऐसा ना हो कि 2023 व 2024 के चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़े आठो मुखौटो का पतला फूंकने वाले रघुनाथ शर्मा, अरुण अग्रवाल, कुंवर बहादुर आदि प्रदीप झा, नरेश वर्मा, गोलू शर्मा, अरुण रैकवार, विजय रैकवार, बृजेश राय, प्रदीप गुर्जर, शुभम गौतम, कलाम कुरैशी, अनु मिश्रा आदि उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें