मंगलवार, 6 जून 2023

बच्चे देश के भविष्य,संस्कार देकर भारतीय संस्कृति का संरक्षण आसान

 





 

कानपुर। 06 जून। बच्चे भविष्य है इनमें भारतीय संस्कृति का संचार बहुत ही सरल ढंग से किया जा सकता है। देश की प्राचीन परम्पराओं और संस्कृति को बचाए रखने के लिए शिविर लगाना बहुत आवश्यक है। यह बात एमराल्ड गार्डन वेलफेयर सोसाइटी के पांच दिवसीय समर कैंप के समापन के मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए  सोमवार को बोर्ड सदस्य अमिता तिवारी ने कही। 

   उन्होंने बताया कि बच्चों के भविष्य को अच्छा बनाने के लिए अनुभवी लोगों ने संस्कार डालने का बहुत अच्छा प्रयास किया। बच्चों ने कैंप में बहुत कुछ सीखा। टीम के सदस्यों ने बच्चों के लिए सुरुचि पूर्ण बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। बच्चों को श्लोक और धार्मिक ग्रंथ, पौधों एवं जीवन के बारे में बताया गया। 

    कार्यक्रम के प्रथम दिन संस्था के सचिव गौतम कनोडिया और बोर्ड के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित करके शुभारम्भ किया था। कैंप की पूरी जिम्मेदारी अमिता तिवारी और जयश्री चुग,सीमा तिवारी, ममता अवस्थी ने बखूबी निभाई। 

    श्रीमती तिवारी ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन डॉक्टर मनीषा ने गुड टच बैड टच के बारे में बताया, उसके बाद बच्चों की मस्ती के लिए श्रीमती ज्योति ने मैजिक शो का आयोजन करवाया। तीसरे दिन सीए सौम्या कपूर ने योग सिखाया साथ ही रश्मि कपूर ने बच्चों के लिए मस्ती की पाठशाला आयोजित की।

   इसी क्रम में चौथे दिन मंजू सर्राफ ने गेम जोन का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। पांचवें एवं समापन के मौके पर पायल अग्रवाल ने आम की कहानी के माध्यम से बच्चों मनोरंजन किया। इसके साथ ही मिनी बेरीवाल ने बच्चों को माफिन चॉकलेट सजाने सिखाए । शिविर में आए बच्चों ने चॉकलेट खा कर खूब मजे उड़ाए। 

  कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी राशि सरिता जैन नैना जैन प्रतिभा जैन सरिता यादव स्वाति और दीपाली आदि उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें