शुक्रवार, 2 जून 2023

गर्मी से परेसान लोगो को किया गया गमछा ओर लस्सी का वितरण

 


श्रवण गुप्ता 

9838885767






वानर सेना एवम दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा गमछा एवम कच्ची लस्सी वितरण*


वानर सेना के तत्वाधान में *दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी* के दिव्यांग बच्चों द्वारा इस गर्मी के मौसम में कच्ची लस्सी के साथ-साथ जरूरतमंदों को गमछा वितरण किया गया।


गर्मी से जूझ रहे रिक्शवाले , बुजुर्ग  एवम जरूरतमंदों को *250 कॉटन का गमछा* वितरण किया गया ।


संस्था के दिव्यांग बच्चो अंकुश, सुंदरम,सोनू पटेल , अंजली,  जिया आदि ने सेवा की । वानर सेना की कानपुर की अध्यक्ष स्मृति धनधानिया भी उपस्थित रही । संस्था की सचिव मनप्रीत कौर ने इस मुहिम को गति देने के लिए श्यामसुंदर मित्तल का आभार व्यक्त करते हुए गर्मी भर ऐसे और कई स्टाल लगाए जाने के साथ-साथ सबका धन्यवाद किया।



सेवा भाव से जुड़ने के लिए संपर्क करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें