कानपुर| माननीय योगी जी हरित क्रांति के सन्देश को आगे बढ़ाने के क्रम मे.पूर्व पार्षद स्वर्गीय नन्हासिंह राठौर जी की स्मृति के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम कैनाल रोड रैन बसेरा के पास आयोजित किया गया मुख्य अतिथि सलिल विश्नोई जी पूर्व विधायक/भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एव स्वर्गीय नन्हे सिंह राठौर की धर्मपत्नी उज्जवला देवी के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया|
जिस के विषय में जानकारी देते हुए राजू राठौर जी ने बताया कि मेरी माता जी का एक सपना था जो उनको वृद्धावस्था की पेंशन मिलती थी उससे एक अच्छा मोदी जी के कार के लिए वृक्षारोपण का पौधे लगवाए जाये इस कार्यक्रम में संजीव दीक्षित पार्षद गुरु नारायण , राहुल जायसवाल विजय साहू अंशु राठौर, डल्लन राठौर, ऋषभ राठौर, सुधीर ,बंदे भारत, महेंद्र शुक्ला अमित गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें