जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रोड पर स्थित ईशा हॉस्पिटल में बक्सा थाना क्षेत्र के नेवड़ीया के रामनगर ब्लॉक से आए हुए ग्रामीणों ने उस वक्त बवाल मचा दिया जब अंदर वेंटिलेटर पर इलाज कराने आई एक 9 साल की बच्ची की मृत्यू हो गई। परिजनों का आरोप है कि 9 साल की बच्ची गोल्डी तिवारी को विगत 15 नवंबर को गाय ने धक्का मार दिया था जिसकी वजह से उसके सर में चोट आ गई थी, उसका इलाज पिछले 5 दिन से यहां इशा हॉस्पिटल में चल रहा था।
कल शाम से ही लड़की सीरियस हो गई और राहुल श्रीवास्तव नाम के डॉक्टर ने यह कहकर के वेंटिलेटर पर रख दिया की बच्ची को बचाया जा सकता है, लेकिन जब परिजनों ने उसकी स्थिति देखी तो उनको अंदाजा लगा कि बच्ची की मृत्यु कल रात में ही हो गई है और सिर्फ पैसे कमाने के लिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। यह जानकर परिजन वहीं पर धरने पर बैठ गए, हालांकि हॉस्पिटल प्रबंधक की तरफ से किसी पैसे की मांग नहीं की जा रही है, लेकिन तब भी परिजन इसलिए हॉस्पिटल के सामने धरने पर बैठ मांग कर रहे हैं कि राहुल श्रीवास्तव नाम के डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें