मंगलवार, 25 अगस्त 2020

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मरे जा रहे पत्रकार, बलिया में गोली मारकर न्यूज़ चैनल के पत्रकार की हत्या, मचा हड़कम्प

यूपी में बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब सहारा समय न्यूज़ चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, पत्रकार की हत्या की जानकारी मिलते ही जनपद में हड़कम्प मच गया, वंही घटना की सूचना मिलते ही फेफना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए कुछ देर बाद ही एसपी, एएसपी, CO समेत भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया, पुलिस के अनुसार घटना फेफना गांव के प्रधान के घर के पास हुई है|


  
वंही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्रकार की हत्या समेत अन्य वारदातों का हवाला देते हुए योगी सरकार पर तंज कसा कि मुख्यमंत्री सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दो गुना स्पीड से भागने लगता है।
प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया “यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। ‘प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्’।” उन्होंने राज्य में घटित रविवार को नौ और सोमवार को 12 वारदातों का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा “यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है।”


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें