बुधवार, 26 अगस्त 2020

ग्राम पंचायत डमरूआ में मछली मारने गए एक युवक की तलाब में डूबने से हुई मौत

जौनपुर| स्थानीय ग्रामसभा के डमरूआ गांव में एक युवक शंकर लाल जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई


 


बताया जाता है कि युवक रोज की तरह आज भी गांव के तालाब पर मछली मारने के लिए गया था अभी अचानक युवक का पैर फिसला और वह तालाब में गिर गया उसे तैरना नहीं आता था उसमें डूब गया, लखापुर की एक छोटी बच्ची ने देखा तो गांव वालों को सूचना दी गांव वाले व परिजन मौके पर पहुंचे देखा उसकी मृत्यु हो चुकी थी| 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें