शुक्रवार, 8 मई 2020

वैश्विक महामारी करना के बीच भी प्रधान नहीं करा रहे गांव की सफाई, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

यूपी में बाँदा के कमासिन कस्बे में कोरोना जैसी वैश्विक बीमारियों के चलते भी गाँव की नालियों आदी कि सफाई नहीं की जा रही है, जिससे गाँव मे बीमारी फैलने व संक्रमण का खतरा बढ़ रहा, वंही गाँव के लोगो मे नाली आदि की सफाई ना होने से ग्राम प्रधान के खिलाफ नाराजगी साफ दिख रही है|
यहाँ आपको बता दें कि यह पूरा मामला बाँदा जिले के बबेरू तहसील के अंतर्गत कमासिन ग्रामसभा का है जहां पर लाखों के बीच नालियों की सफाई नहीं हो रही है, ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ग्रामसभा मे प्रधान के द्वारा कंभी भी सफाई नही कराई जाती, जिसे मजबूरी में हमे स्वयं करना पड़ता है, ग्राम प्रधान सिर्फ कागजी तौर पर ही गाँव में सफाई और विकास दिखा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें