श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सुबह होते ही ठीक 6:40 पर 1 हजार 220 मजदूरों को बांदा प्लेटफॉर्म नं०-2 में मजदूर उतरे इसके लिए रेलवे ने पूरे प्लेटफार्म में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 2-2 मीटर की दूरी पर गोले बनवाए और रेलवे के 35 जीआरपी और 30 आरपीएफ के जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 1230 मजदूरों की स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया, ज्ञात हो कि जिले में लगभग 77 क्वारंटीन सेंटर बनाए गए गए है जहाँ मजदूरों को बस से पहुंचाया जाएगा|
प्रवासी मजदूरों में बांदा के कुल यात्रियों की संख्या 970 है जिसमे बांदा तहसील के लगभग 200 लोग, बबेरू तहसील के लगभग 500 लोग, पैलानी तहसील के लगभग 200 लोग और नरैनी तहसील के लगभग 60 या 70 लोग शामिल है।
वंही अगर हम अन्य जनपदों के मजदूरों की बात करें तो 4 जनपदों में फतेहपुर के 50 लोग, चित्रकूट के 200 लोग, हमीरपुर के 10 लोग और महोबा के 10 लोग भी शामिल है।
जैसे ही मजदूर ट्रेन से उतरे उनको सबसे पहले डॉक्टरों की टीम द्वारा थर्मल स्कैन किया गया इसके बाद उनको चेक किया गया जिसके बाद संबंधित स्थान पर बसों भेजकर क्वॉरेंटाइन सेण्टर में 15 दिन रखा जाएगा, इसके बाद उनको घर भेजा जाएगा, इसके लिए जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है।

शुक्रवार, 8 मई 2020
गुजरात के सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1200 से अधिक प्रवासी मजदूर को लेकर पहुंची बांदा रेलवे स्टेशन

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें