कानपुर 8/5/2020 दिन शुक्रवार
आज अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद एवं जेम्स एंड ज्वेलरी मैन्युफैक्चर एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सामूहिक वेबीनार वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा लाग डाउन के बाद बाजार की स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चावीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ऑन
लाइन चर्चा एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें हस्तशिल्प यों के लिए आर्टिजन कार्ड जोकि गोल्ड स्मिथ पहचान होती है रास्ते में माल ले जाने पर पुलिस द्वारा रोके जाने परदिखाने के लिए कारीगरों की जिससे यह पता चलता है कि यह ज्वेलर्स है कारीगर है इसमें 80 रुपए साल का एल आई सी द्वारा बीमा योजना है नेचुरल डेथ पर दो लाख एक्सीडेंट डेथ पर चार लाख और एक्सीडेंट होने पर दो लाख मिलते हैं
2 ज्वैलरी एग्जीबिशन में फ्री स्टॉल लगाने का खर्चा सरकार देती है
3एक साइड है इंडिया हैंडीक्राफ्ट डॉट कॉम इसमें कारीगर ज्वेलर्स अपनी ज्वेलरी की डिजाइन छोड़ देन पर जो बायर होता है वह डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट करता है और आप अपना माल बेचसकते हैं
4 आर्टिजन कार्ड होल्डर की ज्वेलर्स एग्जीबिशन मैं राष्ट्रीय प्रदेशिक और जिला स्तर पर शिल्प कारों की प्रतियोगिता आयोजन की जाती है जिसमें प्रथम आने वाले शिल्पकार को 3000 पेंशन मिलती है और अगर किसी को वह काम आगे सिखाता है तो सरकार द्वारा उसको फंडिंग दी जाती है श्रीमती मुदिता मिश्रा जी एडिशनल डेवलपमेंट कमिश्नर हैंडीक्राफ्ट मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया श्रीमती रूमिला राय जी
रीजनल मैनेजर इंडियन ट्रेड परमिशन ऑर्गेनाइजेशन
श्री मान देवदत्तरो मित्रा जी
डिप्टी डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया एम एस एम ई
कोलकाता मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया
रेनू शर्मा जी सरवन सोनी उमेश सर्राफ बृजेश कुलथिया कोलकाता से त्रिलोकी नाथ जी पुष्पेंद्र जयसवाल अध्यक्ष से अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें