शुक्रवार, 8 मई 2020

रेडक्रास सोसायटी ने मनाया अपना 100वां रेडक्रास दिवस समारोह

कानपुर नगर में रेडक्रास सोसयटी ने अपने सौवें रेडक्रास दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन ओंकारेश्वर सरस्वती विधा निकेतन इंटर कालेज में किया, जिसकी अध्यक्ष करते हुए सोसायटी के मण्डल अध्यक्ष डा0 अंगद सिंह ने कहा कि समाज में अपनी सेवा भावना के लिए रेडक्रास संस्था प्रसिद्ध है।



उन्होने कहा रेडक्रास सोसायटी की स्थापना सर हेनरी डयुनेंट ने की थी, 8 मई को उनके जन्मदिवस पर रेडक्रास दिवस मनाया जाता है, आज हम सौंवा रेडक्रास दिवस मना रहे है। यह युद्ध और शांति दोनो की परिस्थितियों में सेवा कार्य करती है। वर्तमान कोरोना संकट में सोसायटी के 90 स्वयंसेवक अपने महानगर में जागरूकता अभियान चला रहे है।, इन कोरोना योद्धा स्वयंसेवको को सम्मानित किया जायेगा।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि डा0 उमेश पालीवाल ने दीप प्रजजवलित कर विचार गोष्ठी का उदघाटन किया, सचिव आरके सफ्फड ने वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की तथा संचालन उपाध्यक्ष शरद प्रकाश अग्रवाल ने किया। गोष्ठी का संयोजन राममिलन सिंह ने किया तथा अमित पाण्डेय, हनी क्लोडियस, रामप्रकाश मिश्र, लखन शुक्ल, राजकुमार निगम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें