शुक्रवार, 8 मई 2020

बिल्हौर सपा नेत्री को हर इंसान देता है दुआ

बिल्हौर विधानसभा के सपा नेत्री श्रीमती रचना सिंह आज ब्लॉक बिल्हौर के ग्राम मैं महेगवा के निवासी मस्ताना गौतम की ब्लड कैंसर होने के कारण मृत्यु हो गई थी उनके परिवार से आज सुबह फोन आया हमारे घर की स्थिति बहुत खराब है आने तक राशन नहीं है और कल हमारे तेरहवीं संस्कार कि रस्म निभाने के लिए राशन तक नहीं है सपा नेत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि हम शाम तक आपके घर राशन भेज दूंगी और उनके घर राशन पहुंचाया उनका एक ही बेटा है जिसकी उम्र 10 साल है और उस परिवार को इस महीने राशन नहीं मिला क्योंकि राशन कार्ड उनके पिता के नाम था और बच्चा बीवी का नाम नहीं था ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें