शनिवार, 9 मई 2020

ऑपरेशन विजय की मुहिम जारी है

      दिनांक:-09 मई 2020 कानपुर


*⏩गृह मंत्रालय के जारी आदेश के बावजूद दूसरे राज्यों में फंसे लोग गंभीर संकट में फिर लगाई ऑपरेशन विजय से गुहार-शिवमंगल सिंह*


*⏩उत्तर प्रदेश के दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की सहायता हेतु ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गृहमंत्री व मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र*


*⏩दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की सहायता हेतु जारी अधिकांश नंबर फेल पीड़ितों को नहीं मिल रही सहायता-शिवमंगल सिंह*


*⏩दूसरे राज्यों में फंसे पीड़ितों को कई गुना कीमत पर ब्लैक में मिल रही हैं ट्रेन की टिकटें- शिवमंगल सिंह*


       गैर राजनीतिक देशव्यापी अभियान ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा कोविड-19 में सहायता हेतु खोले गए राष्ट्रीय कंट्रोल रूम नंबर पर उत्तर प्रदेश के दूसरे राज्यों में फंसे संत कबीर नगर सिद्धार्थनगर बस्ती फतेहपुर सहित कई जिलों के कई हजार लोगों ने गुहार लगाते हुए वहां खाने पीने का सामान उपलब्ध ना होने एवं वापसी के नाम पर सिर्फ नाम मात्र के लोगों को जारी किए जा रहे ट्रेन टिकट ब्लैक में दलालों के द्वारा कई गुना रेटों पर कई कई बार इधर-उधर दौड़ाकर दिए जाने से उत्पन्न हुए गंभीर संकट पर तत्काल सहायता हेतु लिखित व मौखिक अनुरोध किया गया है।
      जिस पर तत्काल कदम उठाते हुए "ऑपरेशन-विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने भारत के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के अलावा गुजरात व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर तत्काल उत्तर प्रदेश के फंसे लोग जो इस समय खाने के लिए तरस रहे हैं, उनके पास बिल्कुल भी पैसा नहीं है,व ऐसे समय पर उन्हें ब्लैक में टिकट देकर व रहने खाने की उचित व्यवस्था ना करवा कर उनके साथ जिम्मेदार लोगों द्वारा किए जा रहे घोर अमानवीय व्यवहार को तत्काल रोकने हेतु अनुरोध किया है।
   साथ ही देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी से देश की आम जनता की वास्तविक हालत व पुलिस प्रशासन द्वारा कोविड-19 में निपटने हेतु की जा रही कार्रवाई की वास्तविकता से अवगत कराने हेतु अपनी अध्यक्षता में ऑपरेशन- विजय की मुख्य टीम का मुलाकात हेतु भी समय मांगा है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें