शनिवार, 9 मई 2020

1215 मजदूरों को लेकर फतेहपुर पहुचीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आज सूरत से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से 1215 श्रमिकों को लेकर पहुंची जहाँ पुलिस फ़ोर्स ने रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दीलकर एक-एक बोगी से श्रमिकों को उतरा जहाँ डाक्टरो की टीम ने श्रमिकों की थर्मल स्कैनिंग कर रेलवे स्टेशन के बहार सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए खाने का लंच पैकेट और माक्स देते हुए बाहर लगी रोडवेज बस में सावर कर उन्हें उनकी मंज़िल रवाना किया। 
वहीँ सूरत से आये श्रमिकों का आरोप है की सूरत से चलने से पहले स्टेशन में 670 वाला टिकट 800 रुपये का दिया गया। वहीँ श्रमिकों से पुलिस ने सुविधा दिए जाने के नाम पर प्रत्येक ब्यक्ति 200 रुपये की वसूली की, पीड़ित श्रमिकों ने बताया की सूरत रेलवे स्टेशन में टिकट दिए जाने के बाद रेलवे द्वारा खाने के लिए टोकन दिया लेकिन उसमे रात में ट्रेन में चढ़ने के बाद किसी ने खाना पीना तक नहीं पूंछा, झाँसी रेलवे स्टेशन पर उन्हें 2 बजे पोहा का नाश्ता दिया, यहाँ खाने का लांच पैकेट दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें