रविवार, 12 अप्रैल 2020

व्यवस्था सुधार आन्दोलन समिति के अध्यक्ष ऋषिपाल सैनी एडवोकेट ने किसानों के लिए पास जारी करने की मांग

यूपी के हापुड़ में व्यवस्था सुधार आन्दोलन समिति के अध्यक्ष ऋषिपाल सैनी एडवोकेट ने हापुड के नगरीय क्षेत्र में रहने वाले कृषकों को ग्रामीण अंचल में स्थित उनके कृषि फार्मों में उनकी फसलों की देखभाल, रखरखाव व खेतों में पकी खड़ी गेहूं और सरसों आदि की फसलों की कटायी, निकलायी के लिए उनके कृषि फार्मो तक आने जाने के लिये पास जारी करने की मांग की है।



श्री सैनी ने बताया कि किसानो की कडी मेहनत और मशक्कत से  तैयार, पकी खडी उनकी गेहू़ आदि की फसल खेतों में बर्बाद होने के कगार पर है। यदि इस वक्त वह लोग फसलों को नहीं संभल पाए तो सारी फसल बर्बाद हो जाएगी अधिकांश किसानों का निवास शहर में है लेकिन खेत ग्रामीण आंचल में है ऐसे में तमाम  किसान  विशेषकर प्रशासन द्वारा चिन्हित और सील किये हुए "कोरोना हॉट स्पाट" क्षेत्र में फंसे हैं। और पुलिस के द्वारा उनको अपने खेतों तक जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जिसके कारण किसान अत्याधिक दुखी है, ऐसे में यदि प्रशासन ने किसानों की इस समय मदद नहीं की तो वह बर्बाद हो जायेंगे, उन्होने एसे किसानों को तत्परता बरतते हुए पास जारी करने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें