यूपी में हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में कई दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे न तो यह लोग जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों का पालन कर रहे हैं और ना ही रेट लिस्ट अपनी दुकान के आगे लगा रहे हैं और अधिक-अधिक मूल्य पर सामान बेच रहे है ऐसे में आज उपजिलाधिकारी धौलाना एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ मिलकर पिलखुवा के किराना स्टोरो का निरीक्षण किया, जिसमे निरीक्षण के दौरान मै0 गर्ग किराना स्टोर के मोहित गर्ग पुत्र विनोद गर्ग रेलवे रोड पिलखुवा एवं स्वामी खाद्य कारोबार के दीपक कुमार पुत्र विजय कुमार गर्ग घास मंडी, पिलखुवा के उक्त प्रतिष्ठानों पर आपदाकाल महामारी कोविड-19 के समय जिला प्रशासन हापुड़ द्वारा जारी खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य सूची (रेट लिस्ट) से अधिक मूल्य पर खाद्य पदार्थों जैसे उड़द, मूंग ,चना दाल एवं चावल को निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय करते हुए पाया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने आदि सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के कारण उपरोक्त प्रतिष्ठानों पर आपदाकाल में आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है, वंही निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धौलाना विशाल यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा पवन कुमार, अभिहित अधिकारी सतीस कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मपाल सिंह, संदीप कुमार उपस्थित रहे।
वंही कुछ सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि हापुड़ नवीन मंडी में भी आढ़तियों द्वारा महंगी दामो में सब्जियां बेचीं जा रही हैं वहां पर कोई रेट लिस्ट नहीं लगी है आढ़ती मनचाहे रेटों में सब्जी,आलू इत्यादि सभी फल बेच रहे हैं शासन को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें