कानपुरआज 31मार्च को पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने गरीब उम्र दराज असहाय लोगों की घर-घर जाकर खाने की सामग्री वितरण की उन्होंने बताया हमारी फाउंडेशन 21 दिनों तक लॉक डाउन के चलते सभी गरीबों उम्र दराज जो अपने घर से नहीं निकल सकते ना ही किसी से कह सकते हैं मांग सकते हैं उन जैसे लोगों को चिन्हित करके हमारी फाउंडेशन उनकी हर प्रयास मदद करने की कोशिश करेगी फाउंडेशन की अध्यक्ष ने बताया हमने रावतपुर गांव बजरिया आदि क्षेत्रों में खाद्य सामग्री वितरण की और सोशल डिस्टेंस बनाकर सभी को जानकारी भी दी यह महामारी देश में जो कोरोना वायरस के नाम से फैली हुई है इसकी ना कोई दवा है। साथ ही साथ जानवरों का भी ध्यान रखें जो कि बेजुबान है। इसके लिए इससे सिर्फ बचाओ ही जरूरी है ,आप लोग घरों में रहे सुरक्षित रहें बाहर निकले तो अपने आप को मास्क लगाकर निकले अगर जरूरी हो तो निकले अन्यथा अपने घर में ही रहे सैनिटाइजर का प्रयोग करें अपने हाथों को साबुन से धोएं इस तरह से आप ऐसे करो ना वायरस को हरा सकते हैं हमारी जैसी संस्थाएं आप लोगों को समय-समय पर खाद सामग्री व खाना पहुंचाते रहेंगे इसलिए आप अपने घर में रहें सुरक्षित रहें मुख्य रूप से खाना वितरण करने में अध्यक्ष गुंजन शर्मा वा फाउंडेशन के सहयोगी सदस्य साथ रहे।
बुधवार, 1 अप्रैल 2020
पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने खाना बाटा
- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
- (शीर्षकहीन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें