मंगलवार, 31 मार्च 2020

कोरोना वायरस के चलते सपा नेत्री नूरी शौकत ने गरीबों को खाना खिलाया

कानपुरआज 30 मार्च को करो ना वायरस के चलते मानो देश शहर गांव ठहर से गए हैं लोग जहां के जहां थे वहीं रुके हुए हैं आने जाने के साधन बंद है लोग भूख से तड़प रहे हैं साथ में छोटे बच्चे हैं गरीब असहाय लोग आखिर जाए तो कहां जाए कानपुर शहर का आलम यह है चारों तरफ भूख और बेबसी ऐसे हालात में शहर के विभिन्न समाज सेवक संस्थाएं आगे आकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं इसी कड़ी में ग्वालटोली से नूरी शौकत ने आज भूखे लोगों को खाना खिला कर उनके चेहरे ऊपर मुस्कान लाइव उन्होंने रामादेवी शनिदेव मंदिर ग्वालटोली लाल इमली मूलगंज आदि क्षेत्रों में आज खाना वितरण किया ऐसे लोग समाज को अपना समझते हैं और हर मदद करने को हमेशा आगे रहते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें