शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

देश के हित के लिए सबकी है जिम्मेदारी

कानपुर।शुक्रवार को कानपुर प्रेस क्लब में कोरोना महामारी के चलते देश का हर वर्ग योगदान में लगा हुआ है, इसी कड़ी में हमारे देश का चौथा स्तंभ यानी मीडिया भी निरंतर कार्यरत है, हमारे मीडिया बंधु रात दिन अपनी जान जोखिम में डालकर जनमानस तक सही खबरें पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों तक  सही खबरें पहुंच रहे हैं इसी साहस को देखते हुए बजरंग दल कानपुर के समस्त पत्रकारों का प्रेस क्लब में तिलक लगाकर सम्मान किया इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने कहा कि आज कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों का सम्मान  माथे पर चंदन लगाकर वह भगवा पट्टी पहनाकर उनका सम्मान किया गया क्योंकि पत्रकारों द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय साहसी है इस खतरनाक वायरस के संक्रमण में भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार कार्य कर रहे हैं,  कार्यक्रम में प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेई अध्यक्ष अवनीश दीक्षित व महामंत्री कुशाग्र पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिनका मैं तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, उसके बाद सभी पत्रकारों  मनोज यादव, चंदन जायसवाल, आशीष मिश्रा,पिंटू,हनी,बलराम नावसाद,और सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया और सभी पत्रकार बंधुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें