मंगलवार, 31 मार्च 2020

पैंथर सेना भी जरूरतमंदो को भोजन मुहैया कराएगी

कानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाज कल्याण सेवा समिति के (सचिव), भारतीय दलित पैंथर के (प्रांतीय अध्यक्ष) पैंथर धनीराव बौद्ध अपने पदाधिकारी एवं सदस्य गण एडवोकेट विजय सागर (प्रांतीय सचिव) प्रदीप पैंथर अनिल जायसवाल विनीता बौद्ध सुरेंद्र पैंथर रोहित रिज़वान अरुण महावीर कुरील के साथ   आज छठवें दिन भी जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जिन के पास कोई पहुंच भी नहीं पा रहा है पैंथर धनी राव बौद्ध व उनकी टीम ऐसे लोगों को चिन्हित कर भोजन वितरण कर रही है जो वाकई में जरूरतमंद है वह उनको भोजन की आवश्यकता है पैंथर धनीराम बौद्ध ने यह निर्णय लिया है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक जरूरतमंद लोगों को भोजन समिति के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा  आज कमिश्नर आवास जी आई सी ग्राउंड परेड बड़ा चौराहा  फूलबाग कोयला नगर मेहरबान पुरवा काशीराम कॉलोनी सनिगवां बर्रा आदि जगहों में भोजन वितरण किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें